मध्य प्रदेश के इंदौर में एक डॉक्टर की अंडरकंस्ट्रक्शन बिल्डिंग को गिराने का मामला सुर्खियों में है. डॉक्टर इजहार मुंशी का आरोप है कि नगर निगम के अधिकारियों ने पहले 5 लाख रुपये की रिश्वत ली और बाद में 15 लाख रुपये और मांगे. जब उन्होंने यह राशि देने से इनकार किया तो उनकी इमारत को बम लगाकर ढहा दिया गया. इस मामले में इंदौर के महापौर ने आपत्ति जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं साथ ही आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो गई है.