इंदौर में एक फ्लाईओवर जो पिछले साल दिसंबर में बना और उद्घाटन हुआ था, केवल एक साल के अंदर ही खराब हो गया. यह फ्लाईओवर कई बार पैचिंग होने के बाद भी जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है. सरकारी एजेंसियों ने इस 47 करोड़ के पुल की मरम्मत के लिए तीन बार काम किए, लेकिन समस्या अभी तक ठीक नहीं हुई है.