संयुक्त राष्ट्र महासभा में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो ने संस्कृत अभिवादन “ओम स्वास्तिअस्तु” और “ओम शांति ओम” से अपनी स्पीच की शुरुआत और समाप्ति की. उन्होंने सभी धर्मों के बीच सद्भाव और मानव परिवार के रूप में एकजुटता पर जोर दिया, साथ ही UN की वैश्विक भूमिका को सराहा.