इंडिगो के सीईओ पीटर डीजीसीए मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां उन्हें इंडिगो संकट से जुड़े कई सवालों का जवाब देना है. डीजीसीए ने इंडिगो से हफ्ते भर की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, जिसमें ऑपरेशन से जुड़े कई पहलुओं की जानकारी शामिल है. इसके अलावा, इंडिगो ने यात्रियों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है जिसके तहत तीन से पांच दिसंबर के बीच कैंसिल हुई फ्लाइट्स के लिए पांच से दस हजार रुपए का रिफंड दिया जाएगा.