इंडियन रेलवे अपने को कितना भी हाईटेक और पैसेंजर फ्रेंडली क्यों न कह ले. लेकिन ट्रेन में परोसे जाने वाले खाने ने हमेशा ही उसकी किरकिरी की है. हर दूसरे दिन 'खाने' को लेकर कहीं न कहीं से खबर आती है और ये साफ हो जाता है कि भोजन के लिहाज से रेलवे की कथनी और करनी में भारी अंतर है. देखें वीडियो.