भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा है कि रूस में फंसे भारतीय नागरिकों की शीघ्र रिहाई की बात कही है... विदेश मंत्रालय का कहना है कि 'हम इससे अवगत हैं कि कुछ भारतीय नागरिकों ने रूसी सेना में हेल्पर के काम के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, उनकी शीघ्र रिहाई के लिए भारतीय दूतावास संबंधित रूसी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है...दरअसल हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें इस बात का जिक्र था कि कुछ भारतीयों को 'हेल्पर्स' के तौर पर काम करने के लिए हायर किया था...लेकिन अब वो यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए मजबूर हैं...