भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या हाल ही में एयरपोर्ट से अपनी डैशिंग कार में निकलते नजर आए. हार्दिक की ये कार की बार सुर्खियों में आई है और लोगों का काफी ध्यान भी खींचा है. हार्दिक की ये गाड़ी लेम्बोर्गिनी उरुस SE है, जिसका हार्दिक ने हाल में रंग बदलवा दिया.