भारतीय सेना में बहुत जल्द नया टैंक शामिल हो जाएगा. यह एक हाइब्रिड टैंक है. भारतीय सेना के लिए बनाए गए नए टैंक का नाम अथर्व है. इसमें T-72 टैंक की ताकत और बॉडी है. जबकि T-90 Bhisma टैंक की नली. यह टैंक टी-72 से बड़ा लेकिन भीष्म से छोटा है. लेकिन कई नई ताकतों से लैस है. देखें वीडियो.