भारत ने एशिया कप 2022 में अपने अभियान की समाप्ति जीत के साथ की है. गुरुवार (8 सितंबर) को दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम की जीत के हीरो किंग कोहली और भुवनेश्वर कुमार रहे. जहां कोहली ने शतक का सूखा खत्म करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेली. यह कोहली के इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक रहा. वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार रन देकर पांच विकेट चटकाए.