रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO के वैज्ञानिक एक ऐसे मानवरोबोट को बनाने पर काम कर रहे हैं,जो बॉर्डर पर फॉरवर्ड मोर्चे पर होने वाले सैन्य ऑपरेशन में हिस्सा ले सके.यानी अब वो दिन दूर नहीं जब भारतीय सेना में रोबोट सैनिक भी नज़र आएंगे..