भारत को दुनिया का सबसे बड़ा बाढ़ प्रभावित देश माना है. ये बात माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च के एक AI से चलने वाले वैश्विक बाढ़ डेटासेट से निकल कर आई है..इस डेटा के मुताबिक, भारत में 10% से ज्यादा भूमि पिछले एक दशक में कम से कम एक बार बाढ़ से प्रभावित हुई है