ग्लोबल एजेंसी S&P ने भारत की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग ‘BBB-’ से बढ़ाकर ‘BBB’ कर दी. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी टैरिफ का भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर बेहद कम होगा, जबकि मजबूत घरेलू खपत और स्थिर आर्थिक नीतियां ग्रोथ को सहारा देंगी.