रूस पर भारत के रुख को देखते हुए जर्मनी नहीं चाहता कि भारत को आगामी जी-7 की बैठक में बतौर मेहमान बुलाया जाए. जानकारों का कहना है भारत ने रूसी हमले की निंदा नहीं की है जिसे लेकर जर्मनी भारत से नाराज चल रहा है. जी-7 के कई और देश भी भारत पर रूसी हमले की निंदा करने के लिए दबाव बना रहे हैं.