भारत और रूस मिलकर ब्रह्मोस-टू हाइपरसोनिक मिसाइल को अंतिम मंजूरी देने के करीब हैं. ये ऐसी हाइपरसोनिक मिसाइल होगी, जो साउंड से 5 गुना तेज उड़ सकती है. इसमें रूसी प्रोपल्शन इंजन और भारतीय सेंसर व एंटी ई डब्लू एवियोनिक्स का कॉम्बिनेशन है.