सूरत के अल्थान इलाके में बना देश का पहला स्मार्ट सोलर बस डिपो अब पर्यावरण और ऊर्जा बचत का आदर्श उदाहरण बन गया है. हर साल 1 लाख यूनिट बिजली उत्पादन और 6.65 लाख रुपये की बचत के साथ यह प्रोजेक्ट ग्रीन एनर्जी की दिशा में बड़ा कदम है.