देश का पहला प्राइवेट स्पेस कंपनी का रॉकेट Vikram S आज, 15 नवंबर 2022 को लॉन्च होने जा रहा है. रॉकेट ISRO के श्रीहरिकोटा लॉन्च पैड से उड़ान भरेगा और 3 पे-लोड के साथ पृथ्वी की सब-ऑर्बिटल कक्षा में छोटे सैटेलाइट्स को स्थापित करेगा. आइये जानते हैं इसकी खास बातें.