भारत आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मना रहा है. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर भव्य परेड का आयोजन होगा, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस खास दिन की शुरुआत करेंगी. इस साल की मुख्य थीम 'वंदे मातरम के पचास वर्ष' है, जो देश की आजादी, एकता और राष्ट्रीय चेतना को समर्पित है.