महिला एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराकर इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर श्रीलंका ने पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. दरअसल महिला एशिया कप के 8 सीजन में सिर्फ एक बार 2018 में बांग्लादेश ने ये खिताब अपने नाम किया था, जबकि 7 बार भारत ने जीत हासिल की थी.