टी20 वर्ल्ड कप में भारत को साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट से पराजित कर दिया. अपनी टीम की हार से भारतीय फैन्स भले ही निराश हों, लेकिन इस पराजय में ऐसी चीज छिपी हुई है जो 15 सालों का सूखा खत्म कर सकती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस हार ने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप की कहानी को रिपीट किया है.