उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश के कारण सोनप्रयाग गौरीकुंड मार्ग मुनकटिया क्षेत्र में बाधित हो गया है. यहां रास्ते में भारी मलबा और पत्थर गिरे हैं. इसी मार्ग पर शटल सेवा का संचालन होता है, जो अब पूरी तरह बंद है. प्रशासन ने यात्रियों को अस्थायी रूप से रास्ता पैदल पार करवाकर आगे भेजा. गौरीकुंड से केदारनाथ तक का 24 किलोमीटर का ट्रैक चुनौतीपूर्ण बना हुआ है.