तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना सुदलैमदा स्वामी मंदिर के कोडई उत्सव के दौरान 6 जून को हुई, जिसमें रात्रिकालीन शिकार नामक एक पारंपरिक अनुष्ठान किया गया. जिसमें पांच युवक कथित रूप से भूत-प्रेत के साए में होने का अभिनय करते हुए पास के श्मशान घाट पहुंचे और वहां से लाए अधजले शव से मानव सिर और अन्य अंग के साथ नाचते हुए देखा गया. इस पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया, जिससे लोगों में डर और हैरानी फैल गई. पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.