कानपुर की रतन प्लेनेट हाइराइज़ सोसाइटी में एक अफसर का हैरान कर देने वाला चेहरा सामने आया है. पार्किंग विवाद में इंपोर्ट एक्सपोर्ट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज मिश्रा ने अपनी ताकत और रुतबे का नंगा नाच किया. उन्होंने पहले सोसाइटी के सचिव आरएस यादव को थप्पड़ों से पीटा और फिर जानवरों जैसी हरकत करते हुए दांतों से उनकी नाक चबा डाली. ये पूरी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी है.