नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नामचीन निजी अस्पताल में महिला मरीज के खाने में कॉकरोच निकल आया. पूजा गौतम नामक महिला मरीज को ऑपरेशन के बाद अस्पताल की ओर से शाम को खाने में खिचड़ी दी गई, जिसमें कॉकरोच निकला. मरीज के पति ने अस्पताल प्रबंधन को इस गंभीर लापरवाही की जानकारी दी, लेकिन आरोप है कि प्रबंधन ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया. महिला के पति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें खिचड़ी में कॉकरोच दिखाई दे रहा है.