राजस्थान के नागौर में नया दरवाजा स्थित एक ई-मित्र सेंटर पर नरपत नाम के युवक को हार्टअटैक आ गया. यह घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें युवक खड़ा खड़ा अचानक नीचे गिरते नजर आता है. ई-मित्र संचालक सुरेंद्र सोलंकी ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए युवक को लिटाया और करीब 10 मिनट तक CPR दिया. जिसके बाद युवक को होश आने लगा. सुरेंद्र सोलंकी ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से CPR देने का तरीका सीखा था.