मुजफ्फरपुर के जंजुआर गांव में पुलिस वैन 112 ने स्कूल से लौटते वक्त सड़क किनारे खड़ी दो स्कूली छात्राओं को रौंद दिया. जिसमें से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी की स्थिति गंभीर है. दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीण आक्रोशित हो गए. कई थानों की पुलिस के साथ ग्रामीण एसपी ने मौके पर पहुंचकर उन्हें शांत कराने की कोशिश की पर नाराज लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटते हुए धरना देना शुरू कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.