सोनीपत के मिर्जापुर-खेड़ी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक दंपति पर घर में घुसकर हमला कर दिया गया. वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़िता बबली ने शिकायत में बताया कि गांव के संदीप, अमित, राजबीर और उसकी पत्नी ने घर में घुसकर उस पर और उसके पति पर हमला किया फिर पति को गली में घसीटकर पीटा. ये मामला पहले से चली आ रही रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है.