यूपी के मेरठ कैंट इलाके के कंपनी गार्डन के सामने स्थित एक पुराने खंडहर में महिला का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ. शव से आ रही दुर्गंध के कारण लोगों ने वहां जाकर देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. लाश के पास एक लैपटॉप बैग चप्पलें और कुछ कपड़े भी बरामद हुए हैं. सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं.