यूपी के ललितपुर में सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक होमगार्ड की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई. आरोप है कि उस वक्त वंश गोपाल गुप्ता डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात थे, लेकिन वो शराब के नशे में धुत होकर अंडरवियर और बनियान में अपने कमरे में पड़े थे. डॉक्टर को आधा घंटे से अधिक समय तक बुलाया जाता रहा लेकिन वह नहीं आए समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण घायल ने दम तोड़ दिया.