केरल के कासरगोड जिले में एक सड़क हादसे में स्कूटर सवार युवक बाल-बाल बच गया. यह घटना नीलश्वरम-चोय्यमकोडु मार्ग पर रविवार सुबह हुई, जहां स्कूटर सवार बस को ओवरटेक करने के दौरान सड़क पर गिर गया. ठीक उसी समय सामने से आ रही कार के चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया.