उत्तर प्रदेश के झांसी में एक महिला सिपाही ने दूसरी जाति के दारोगा से लव मैरिज की तो गांव में बवाल मच गया. आनन-फानन में पंचायत बैठाई गई, जिसने सजा के तौर पर महिला के परिवार का हुक्का पानी बंद कर दिया. इतना ही नहीं परिवार पर 20 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया. अब ये मामला पुलिस के पास तक पहुंच गया है. वहीं पंचायत में शामिल ग्राम प्रधान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.