गुजरात के जामनगर में चोरी की वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल शहर के प्रदर्शनी मैदान में प्रदर्शनी के साथ बिक्री आयोजन में एक अज्ञात महिला ने पहले प्रदर्शनी स्थल का मुआयना किया, फिर चुपचाप मैनेजर के ऑफिस के पिछले हिस्से में पहुंची. वहां पर्दे को फाड़कर अंदर घुसी और कैश चुरा लिया. यह पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद हो गया. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.