मध्य प्रदेश के इंदौर में 45 वर्षीय गोमती चौधरी को उनकी बहू नेहा चौधरी ने टाइल्स से वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना का खुलासा तब हुआ जब गोमती के पति शाम को घर लौटे और पत्नी की खून से लथपथ लाश देखी. परिजनों के अनुसार घर पर सास और बहू अकेली थीं. इसी दौरान बहू ने सास को बाथरूम में बंद कर टाइल्स से इतने वार किए कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. विवाद की जड़ बहू का किसी से फोन पर बात करना बताया जा रहा है.