गंगा दशहरा के अवसर पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने से हाईवे पर फिर से जाम जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं. सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान लागू किया है. सड़कों पर जगह-जगह पुलिस अधिकारी और कर्मचारी ट्रैफिक संभालते नजर आए.