हरदोई में सांडी रोड स्थित पेट्रोल पंप एहसान खान उनकी बेटी अरीबा और पत्नी हुस्न बानो कार में CNG डलवाने पहुंचे थे. इस दौरान उनकी सेल्समैन से कहासुनी हो गई, जिसके बाद एहसान खान उससे भिड़ गए आसपास लोग जमा हो गए. इसी बीच एहसान की बेटी अरीबा दौड़कर कार से रिवॉल्वर निकालकर लाई और सेल्समैन के सीने पर तान दी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.