ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे में रहने वाले मुस्तकीम का 3 साल का बेटा तैमूर खेलते हुए अचानक गायब हो गया. कुछ देर बाद परिवार के लोग उसको तलाशते हुए पड़ोस के एक व्यक्ति के निर्माणधीन मकान में पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि उनका बच्चा सेप्टिक टैंक के पानी में पड़ा हुआ है. इसके बाद वह उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी.