उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक ही बाइक पर सवार चार दोस्तों की कार से टक्कर के चलते दर्दनाक मौत हो गई. ये दुर्घटना इतनी ज्यादा भयानक थी कि चारों युवक हवा में उछल गए. इसका सीसीटीवी फुटेज दिल दहला देने वाला है. बड़हलगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार दोपहर ये दर्दनाक हादसा हुआ. जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. चारों में से एक मृतक राहुल की 1 जून को सगाई तय थी और कुछ दिनों में उसकी शादी होने वाली थी.