बिहार में गोपालगंज पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, मृतका का गांव के ही एक युवक से अवैध संबंध चल रहा था. इसी दौरान वह गर्भवती हो गई और प्रेमी पर शादी का दबाव बनाने लगी. इससे परेशान प्रेमी ने हत्या की योजना बनाई और 8 जून की रात को फोन कर उसे मिलने के लिए गन्ने के खेत में बुलाया. यहां उसने गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया था.