UP पुलिस की हर कोई तारीफ कर रहा है. वजह है गोंडा में बीती रात हुई एक शादी. दरअसल दुल्हन उदय कुमारी के भाई की डेढ़ महीने पहले लुटेरों ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद दूल्हे पक्ष ने लुटेरों के डर से शादी करने से इनकार कर दिया था. जब इस बात का पता अधिकारियों को चला तो उन्होंने गोंडा की इस बेटी की शादी का जिम्मा उठाने का ऐलान किया. स्थानीय पुलिस के साथ STF और यूपी महिला आयोग के लोग इस शादी में ना सिर्फ शरीक हुए बल्कि बढ़ चढ़कर अपना योगदान भी दिया.