बिहार के भोजपुर में रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए अज्ञात आसामाजिक तत्वों ने JCB से बरसों पुराने हनुमान मंदिर को ध्वस्त कर दिया. इसके साथ ही हनुमान जी मूर्ति को भी तोड़ दिया है. इससे स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियो की जल्द पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई का दावा किया है.