उत्तर प्रदेश के बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार रात दो पक्षों के बीच खूनी झड़प हो गई. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. दरअसल, पिछले महीने सिद्धार्थनगर में एक शादी समारोह में ऑर्केस्ट्रा में डांस को लेकर हुआ विवाद थाने तक पहुंच गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों में सुलह भी करा दी थी. लेकिन सोमवार रात को उनमें से एक पक्ष ढाबे पर बैठा ही था कि दूसरा पक्ष वहां पहुंचा और दोनों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान वहां खड़े दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है.