यूपी के बहराइच में अपनी मां के साथ सोए एक बच्चे को आदमखोर जंगली जानवर उठा ले गया. काफी खोजबीन के बाद सुबह उसका क्षत-विक्षत शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. एक ओर इलाके के लोग इसे भेड़िए का हमला मानकर दहशत में हैं, वहीं DFO ने घटनास्थल पर सियार का फुटमार्क मिलने की बात कहते हुए भेड़िए के हमले की बात नकार दी है. जबकि, क्षेत्रीय बीजेपी MLA ने DFO के बयान को असंवेदनशील बताकर उन्हें जिले से हटाने की मांग की है.