महाराष्ट्र के अकोला जिले के वाडेगांव-बालापुर मार्ग पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार वाघाडी नाले के पुल से अनियंत्रित होकर लगभग 30 फीट नीचे जा गिरी. मृतकों की पहचान कन्हैयासिंह ठाकूर, विशाल भानुदास सोलनकर और सुनील शर्मा के रूप में हुई है. वहीं, आशीष कन्हैयासिंह ठाकुर गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अकोला के शासकीय अस्पताल में जारी है.