अहमदाबाद के वाडज इलाके में दिनदहाड़े एक शख्स को चाकू दिखाकर धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह हमला ब्याज की वसूली को लेकर किया गया. पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने FIR दर्ज कर दो बदमाशों करण सिंह और हरदयाल सिंह को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी बलदेव और राहुल समेत चार अन्य की तलाश जारी है.