हमदाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ महिला जवान की त्वरित कार्रवाई से एक बुजुर्ग महिला की जान बड़ी अनहोनी से बच गई. छह जनवरी को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गेट नंबर चार के पास सुबह लगभग नौ बजकर चालीस मिनट पर यह घटना हुई. महिला यात्री पारवाता बाई महाराष्ट्र के येवतमाल की रहने वाली हैं और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थीं.