उत्तर प्रदेश में आगरा में मान पाल गोस्वामी की पत्नी विमलेश मकान की छत पर अपने दो बेटों 8 साल के रामू और 10 साल के कान्हा के साथ सो रही थी. मंगलवार की सुबह महिला और दोनों बच्चों को जहरीले सांप ने काट लिया. महिला का इलाज शुरू हो चुका था, लेकिन घर पर बच्चे देर तक नहीं जागे तो परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने छत पर पहुंचकर बच्चों को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नींद से नहीं जागे. मालूम हुआ कि बच्चों को भी सांप ने काटा था और उनकी मौत हो चुकी है. महिला का इलाज जारी है.