नतीजे आ जाने के बाद जांच करने का क्या फायदा है. यदि परिणाम घोषित हो चुके हैं तो जांच का अर्थ और महत्व क्या रहेगा. राहुल जी द्वारा कही गई बात कि यह एंटी नेशनल गतिविधि है बिलकुल सही है. इस प्रकार की गतिविधियाँ राष्ट्र के लिए बहुत नुकसानदायक हैं. लोकतंत्र के खत्म होने से देश की जड़े कमजोर हो जाती हैं और देश का संपूर्ण विकास प्रभावित होता है. इस विषय पर गहराई से सोचने और समझने की जरूरत है कि जांच कब और किस दिशा में होनी चाहिए ताकि देश हित में सही निर्णय लिया जा सके.