इमरान मसूद ने बाबरी मस्जिद को लेकर जो ध्रुवीकरण हो रहा है, उसमें तमाशा न करने की अपील की गई है। यह सवाल उठाया गया है कि क्यों आप इस सांप्रदायिक ताकत को इजाजत दे रहे हैं और किस खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। ममता जी से अनुरोध है कि वे अपनी ideology पर विश्वास रखें और अगर उनकी विचारधारा सेक्युलर है तो उसी पर टिके रहें।