नई शिक्षा नीति का पांच साल का इंप्लीमेंटेशन पूरा हो चुका है और अब इसके छठे वर्ष में काम जारी है. यह नीति देश में एक बड़ा बदलाव लाएगी जिसने प्रधानमंत्री जी ने भी मानसिकता परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया है. नई शिक्षा नीति के तहत देश की नई पीढ़ी को मैकोले मानसिकता से बाहर निकालकर मातृभाषा आधारित, कौशल और कॉम्पिटेंसी आधारित अध्ययन, होलिस्टिक असेसमेंट और इनोवेशन को प्रोत्साहित किया जाएगा.