मौसम विभाग के अनुसार इस बार की ठंड अभी कम होने वाली नहीं है. 17 दिसंबर से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जो कि मध्यप्रदेश सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ ठंड को और बढ़ा देगा. हवा की रफ्तार बढ़ने से ठंड का असर अधिक महसूस किया जाएगा. पूरा दिसंबर माह कड़कड़ाती ठंड के दौर में बिताया जा सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि दिसंबर के अंत तक यह ठंडा मौसम बना रहेगा और लोग ठंड से बचाव के लिए तैयार रहें.