सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर में बने एक मदरसे को लेकर प्रशासन ने जांच की। बताया गया कि लगभग तेरह सौ उनतालीस वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा था और मदरसा भी अवैध रूप से संचालित हो रहा था। सितंबर महीने में चिन्हित कर कार्रवाई की गई। मदरसे के मुत्वल्ली को नोटिस दिए गए, लेकिन कोई आपत्ति दाखिल नहीं हुई। इसके बाद प्रशासन ने फाइनल नोटिस जारी कर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।